बीकानेर होकर जाने वाली इस ट्रेन से आपको करना है सफर तो पढ़े यह खबर - Khulasa Online

बीकानेर होकर जाने वाली इस ट्रेन से आपको करना है सफर तो पढ़े यह खबर

बीकानेर होकर जाने वाली इस ट्रेन से आपको करना है सफर तो पढ़े यह खबर

बीकानेर। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा भोपाल मंडल पर बीना मालखेडी-महादेवखेडी रेलखंड़ों के मध्य स्थित बीना मालखेडी-महादेवखेडी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉ​िकंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए नॉन इंटरलॉ​िकंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण 12 गाड़ियां अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के बताया कि इस काम के ​चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। इसमें गाड़ी संख्या 20472 पुरी-लालगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 और 26 जून को रद्द रहेगी। वहीं यह गाड़ी 3 जुलाई को भी नहीं चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20471 लालगढ-पुरी एक्सप्रेस 23 और 30 जून को रद्द रहेगी। इसके अलावा मदार-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस, सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। दुर्ग-अजमेन-दुर्ग के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 4 से 10 जुलाई तक अपने निर्धारित मार्ग मालखेडी-बीना-महादेवखेडी होकर होकर सचांलित होगी।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26