आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो यह खबर है आपके लिए जरुरी - Khulasa Online आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो यह खबर है आपके लिए जरुरी - Khulasa Online

आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो यह खबर है आपके लिए जरुरी

आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो यह खबर है आपके लिए जरुरी

बीकानेर। किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल से आगे ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया तो कइयों का रूट बदल दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। गाड़ी संख्या 14887/14888 ऋषिकेश-बाड़मेर-ऋषिकेश वाया बीकानेर गाड़ी 18 से 20 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है। वहीं 14815/14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश गाड़ी 18 और 19 को रद्द कर दिया गया है। बुधवार को रद्द ट्रेन का किराया बठिंडा स्टेशन पर ही यात्रियों को लौटाया: किसान आंदोलन के चलते बुधवार को बाड़मेर, जोधपुर और बीकानेर से बैठे यात्रियों को बठिंडा में गाड़ी रद्द होने के कारण उतार दिया गया। सारे यात्रियों को ​बठिंडा से ऋषिकेश तक का किराया बठिंडा में ही लौटा दिया गया। 18, 19 और 20 को जिन लोगों ने बीकानेर से ऋषिकेश तक का टिकट बुक करवाया हुआ था उन्हें भी बीकानेर स्टेशन से किराया रिफंड मिल रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26