
बीकानेर: आपको भी करना है इन ट्रेनों में सफर तो पढ़ें ये खबर





बीकानेर: आपको भी करना है इन ट्रेनों में सफर तो पढ़ें ये खबर
बीकानेर। पश्चिम रेलवे की ओर से रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 16312 कोचुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा 9 अगस्त से कोचुवेली से प्रस्थान करेगी व आगामी आदेशों तक अपने मार्ग के बोईसर, वापी, सूरत व वडोदरा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 21903 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा 11 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी व आगामी आदेशों तक अपने मार्ग के वापी, आणंद, नडियाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन के साथ चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 20476 पुणे-बीकानेर 12 अगस्त से पुणे से प्रस्थान करेगी व आगामी आदेशों तक अपने मार्ग के वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद एवं अहमदाबाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

