
बीकानेर: अगर आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो पहले पढ़ ले यह खबर






बीकानेर: अगर आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो पहले पढ़ ले यह खबर
बीकानेर। दक्षिण मध्य रेलवे पर सिकन्दरा बाद मंडल के काजीपेट-कांडपल्ली रेलखंड के बीच वरंगल स्टेशन पर एवं विजयवाड़ा मंडल के विजयवाड ा-गुडुर रेलखंड के बीच सूरारेड्डि पालेम स्टेशन एवं औंगोल स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जाएगा।
ऐसे में ट्रेन संख्या 09715 हिसार-तिरुपति रेलसेवा 9 व 16 दिसंबर को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09716, तिरूपत -हिसार रेलसेवा 12 व 19 दिसंबर को नहीं चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22632 बीकानेर-मदुरै रेलसेवा जो 17 दिसंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा वरंगल स्टेशन के स्थान पर काजीपेट स्टेशन पर ठहराव करेगी।


