बीकानेर : छापे से मचा हड़कंप, दुकानें बन्द कर भागे, देखें वीडियो

बीकानेर : छापे से मचा हड़कंप, दुकानें बन्द कर भागे, देखें वीडियो

खाजूवाला एसडीएम मनीष फ़ौजदार ने की छापेमारी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला एसडीएम मनीष फौजदार एक्शन के मोड में है। आज एसडीएम ने खाजूवाला तहसरील परिसर में बैठे डीड-राइडरों पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर भाग गये। जानकारी के अनुसार रीड-राइडरों पर छापेमारी में भारी खामिया मिली। रेट लिस्अें चप्सा नहीं मिली। साथ ही पांच दर्जन से अधिक दस्तावेजों को भी जब्त किया है। इस मामले केा लेकर एसडीएम ने जबरदस्त फटकार भी लगाई। छापेमारी में तहसीलदार महावीरप्रसाद व पुलिस के हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा मौजूद रहे। आपको बता दें कि अखिल भारतीय किसान महासभा के सरंक्षक राजेन्द्र भादू की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई।

https://www.youtube.com/watch?v=Za0zwdyO1dc&feature=youtu.be

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |