[t4b-ticker]

बीकानेर : त्वरित पहुंचे सीएमएचओ, लगा हुआ मिला ताला, इंतजार के बाद 5 बजे पहुंचा कम्प्यूटर ऑपरेटर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ग्रामीणों की शिकायत पर शानिवार को सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा जांगलू स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां उनको स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा हुआ मिला। डॉ मीणा दोपहर 1:30 बजे जांगलू स्थित आदर्श स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहाँ स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा हुआ मिला। ऐसे में वो स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बैठ गए और स्टाफ के आने का इंतज़ार करने लगे। डॉ मीणा ने बताया कि ढाई और तीन बजे के बीच एक डिलेवरी केस भी आया, जिसको उन्होंने अन्य जगह पर रेफर कर दिया। करीबन 5 बजे के आस-पास स्वास्थ्य केंद्र का कम्प्यूटर ऑपरेटर आया जिसने स्वास्थ्य केंद्र का ताला खोला। डॉ मीणा ने बताया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर सिवाय वहाँ कोई नहीं पंहुचा। इस दौरान ग्रामीण भी पहुंच गए, ग्रामीणों ने बताया कि ये हाल तो यंहा रोज होता है कोई नई बात नहीं, डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ सुबह 8 बजे आता है और 01 बजे अपनी-अपनी हाजिरी लगाकर घर चले जाते है। इस पर सीएमएचओ डॉ मीणा ने डॉक्टर व अन्य स्टाफ को कारण बताओ नोटिस थमाते हुए इसका जवाब मांगा है। डॉ मीणा ने बताया कि इसके अलावा बीसीएमओ से भी जवाब मांगा है कि जंगलू गांव के स्वास्थ्य केंद्र का आपका अंतिम दौर कब हुआ था और उसमें क्या रहा था।

Join Whatsapp