बीकानेर/ पेट्रोल डाल दुकान में लगाई आग फिर दुकानदार पर किया जानलेवा हमला

बीकानेर/ पेट्रोल डाल दुकान में लगाई आग फिर दुकानदार पर किया जानलेवा हमला

– लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। पेट्रोल उड़ेलकर दुकान में आग लगाकर धारदार हथियारों से दुकानदार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए दुकानदार ने लूणकरनसर पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रामदयाल पुत्र हेतराम जाति जाट उम्र 18 साल निवसी सुरनाणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा धारा 323,341,382,436,504,143 भादस व 3(1)(r), 3(1)(s), 3(2)(va) एससी/एसटी एक्‍ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपीगण- काशीराम पुत्र रामेश्वरलाल जाट व उसका पुत्र राकेश पुत्र काशीराम व रामकुमार पुत्र  लिछमणराम व सीताराम पुत्र हसंराज व भंवरलाल पुत्र ईभरताराम निवासीगण सुरनाणा व सुर्य जाट धीरदेसर।

यह है मामला

मुल्‍जिमानो ने एकराय होकर घातक हथियारों से लाठीया सरियां कुल्हाड़ी आदि से लैस होकर प्रार्थी रामदयाल पुत्र हेतराम व मनोज पुत्र परताराम जाट सुरनाणा व ओमप्रकाश नायक के साथ मारपटी की।

 

मनोज के पास चालीस हजार रूपये व सेमसंग कम्पनी का मोबाईल व सोने की मूर्त भी जबरन छीन लिये तथा काशीराम ने पैट्रोल की बोतल मेरी दुकान के सटर के नीचे छिड़क कर उसने आग लगा दी व हमारे धान छपरों में आग लगा दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |