बीकानेर: पुलिस को परेशान करने वाले वाले को सलाखों के पीछे धकेला

बीकानेर: पुलिस को परेशान करने वाले वाले को सलाखों के पीछे धकेला

अभय कमाण्ड कन्टोल सेंटर पर किया था फर्जी कॉल
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक व्यक्ति ने अभय कमाण्ड कन्टोल सेन्टर पर पुलिस सहायाता टेलिफोन नम्बर 100 पर बार बार कॉल कर परेशान किया । वह पुलिस के कार्य में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न किया, जिसे समझाईस की गई किन्तु नही मानने पर अभय कमाण्ड कन्टोलसेन्टर प्रभारी रमेश सर्वटा पुलिस निरीक्षक द्वारा गौरव खिडिया थानाघिकारी पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को उक्त व्यक्ति के विरूध कार्यावाही करने ह ेतु सुचित किया । इसके बाद गौरव खिडिया थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर द्वारा उक्त व्यक्ति को ट्रेस आउट किया। जिसका नाम भंवर सिह पुत्र सुरजन सिह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी गजसुखदेसर पुलिस थाना जसरासर का पाया गया, का े गिरफतार कर हवालात में दाखिल किया गया।

Join Whatsapp 26