
बीकानेर/ पदोन्नितियाँ अटकी , आख़िर क्यों रुकी शिक्षा विभाग में DPC






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश में शिक्षा विभाग में पदोन्नति की राह पूरी तरह अटक गई है। शिक्षकों का पदोन्नति का काम पूरा नहीं हो रहा है। विभाग में पदोन्नितियाँ अटकी हुई है , आख़िर क्यों रुकी शिक्षा विभाग में DPC ? द्वितीय श्रेणी ग्रेड से व्याख्याता , व्याख्याता से उप प्राचार्य तो वही 3rd ग्रेड से 2nd ग्रेड की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है । ऐसे में सोशल मीडिया पर भी शिक्षक माँग उठा रहे है ।


