बीकानेर / पुलिस थाना नयाशहर की कार्यवाही, अवैध डोडा पोस्त मय कार सहित युवक को दबोचा

बीकानेर / पुलिस थाना नयाशहर की कार्यवाही, अवैध डोडा पोस्त मय कार सहित युवक को दबोचा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस थाना नयाशहर ने कार्यवाही की है । पुलिस ने 20 किलो अवैध डोडा पोस्त मय कार सहित एक युवक को गिरफ़्तार किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी वेदपाल शिवराण पुनि. मय टीम ने दौराने नाकाबंदी पुगल रोङ ओवरब्रिज के नीचे से ओवरब्रिज के पास बनी रोङ की तरफ से एक काले रंग की कार RJ07 – CD-8559 आई जिसे रूकवाना चाहा परन्तु गाडी को भगाने लगा संदिग्ध लगने पर गाडी का पीछा कर गाडी को रुकवाकर चैक किया गया । इस दौरान गाडी की डिग्गी में प्लास्टिक के कटटे में 20 किलो डोडा पोस्त मिला जिसे बरामद कर आरोपी मोहसिन खान को गिरफतार किया जाकर कार्यवाही की गई । प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान संजय सिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली जिला बीकानेर के जिम्मे किया गया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |