
बीकानेर : कोटगेट पुलिस की कार्यवाही, मोटरसाइकिल चोर को दबोचा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल सहित चोर को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही हैड कांस्टेबल गोविन्दंसिंह, कानि. जुबेर, कानि. ताराचंद ने की। पुलिस की टीम ने मुल्जिम की तलाश करते हुए पीएस नाचणा जिला जैसलमेर पहुंचकर बाद पूछताछ व अनुसंधान के मुल्जिम लीलूराम उर्फ लिलिया उर्फ लक्ष्मणराम पुत्र भंवरलाल सांसी उम्र 32 को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने हीरो होण्डा स्पलेण्डर बाइक को भी बरामद किया। इस मामले को लेकर पुलिस ने आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया , जहां न्यायाधीश के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया।


