
बीकानेर – गुरुजी की बढऩे वाली है मुश्किलें, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हस्ताक्षर कर विद्यालयों से गायब होने वाले गुरुजी की मुश्किलें बढऩे जा रही है। नियम पालना नहीं करने वाले शिक्षकों पर अब शिक्षा विभाग विभागीय कार्यवाही करेगा। शिक्षा विभाग ने नियमों की पालना नहीं करने वाले मामले को गंभीरता से लिया है और शत प्रतिशत उपस्थिति ऑनलाइन के निर्देश जारी किए है।
बता दें कि जिले की कई स्कूलों द्वारा नियमों की पालना नहीं की जा रही थी। शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज करवा रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने यह निर्देश जारी किए है।


