
बीकानेर से खबर- सेंट्रल जेल में भिड़े कैदी, हार्डकोर बदमाश की टूटी नाक






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में एक बार फिर कैदी आपस में भिड़ गए। झगड़े में हार्डकोर बदमाश की नाक टूट गई। जेल प्रशासन ने घायल बंदी को अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायल बंदी के पर्चा बयान पर तीन बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


