
बीकानेर : जेल में भिड़े कैदी, शौचालय जाते वक्त हुआ दो गुटों में झगड़ा




खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। इस वक्त संभाग के श्रीगंगानगर जिले से खबर सामने आई है, जहां श्रीकरणपुर उप कारागृह में कैदी आपस में भिड़ गए। कैदियों की लड़ाई में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया। जेलर और प्रहरी ने बीच-बचाव करके मामला शांत करवाया। बताया जाता है कि विचाराधीन बंदी प्रेमकुमार, सुनील कुमार ने सुनील बिश्नोई के साथ मारपीट की। शौचालय जाते वक्त दोनों गुटों में यह झगड़ा हुआ।



