[t4b-ticker]

बीकानेर : केन्द्रीय कारागृह में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत

बीकानेर : केन्द्रीय कारागृह में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत
बीकानेर। सेंट्रल जेल के बंदी की शुक्रवार की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। तबीयत खराब होने पर जेलकर्मी उसे लेकर हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

जेल अधीक्षक अभिषेक शर्मा ने बताया- सलमान खान(30) निवासी भुट्टो का बास को गुरुवार को पेट दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उसका इलाज चल रहा था।

इस बीच उसने शुक्रवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत की। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया, जहां रात करीब 9:20 बजे जेल कर्मी उसे लेकर पहुंच गए। अस्पताल में डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हालांकि जेल अधीक्षक का कहना है कि जेल से रवाना होने तक उसकी सांस चल ही थी, लेकिन रास्ते में सांसे थम गई।

गत 15 दिसम्बर को उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। उस पर नशा के सामान की बिक्री करने के गंभीर आरोप लगे थे। उसके खिलाफ एनडीपीएस कोर्ट में मामला चल रहा था। इस बीच उसे जेल भेजा गया। प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया था।

सलमान के शव का शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Join Whatsapp