
बीकानेर : दूध लेने के लिए बाहर आया बंदी, सांड के हमले से हुआ घायल, इलाज के दौरान मौत





बीकानेर : दूध लेने के लिए बाहर आया बंदी, सांड के हमले से हुआ घायल, इलाज के दौरान मौत
बीकानेर। हनुमानगढ़ की खुली जेल में रहने वाले एक बंदी को आवारा सांड ने टक्कर मार दी। जिसे गंभीर हालत में बंदी का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में 26 जुलाई से इलाज चल रहा था। ठीक होने पर उसे वापस जेल भेज दिया जाता, लेकिन इस बार तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ की खुली जेल में रहने वाला बंदी अंग्रेज सिंह निवासी पीलीबंगा दूध लेने के लिए जेल से बाहर गया था। वहीं पर दो सांड लड़ रहे थे। इनमें से एक ने अंग्रेज सिंह को घायल कर दिया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हनुमानगढ़ जिला अस्पताल से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान कुछ हालत ठीक हुई तो वापस हनुमानगढ़ भेज दिया गया। 5 अगस्त को अंग्रेज सिंह हनुमानगढ़ पहुंचा और 8 अगस्त को ही उसकी तबीयत फिर से खराब हो गई। उसे वापस पीबीएम अस्पताल लाया गया। यहां से 16 सितम्बर को इलाज कर फिर हनुमानगढ़ भेज दिया गया। दो दिन बाद फिर से तबीयत बिगड़ी तो 18 सितम्बर को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान 3 अक्टूबर को अंग्रेज सिंह की मौत हो गई। आगे की कार्रवाई हनुमानगढ़ कारावास की ओर से की जा रही है। शव को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।

