
बीकानेर से खबर- सरकारी स्कूल का प्रिंसीपल को कोरोना, शिक्षकों में मचा हड़कंप, जानिए अब तक का कोरोना मीटर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। आज दिनभर में 158 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए। इस रिपोर्ट में सरकारी स्कूल का प्रिंसीपल की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। सम्पर्क में आए शिक्षकों में हड़कंप सा मचा हआ है। नोखा स्थित सलंडिया और घटटू गांव में तैनात अध्यापक आज सैम्पल देन पहंचे। दो दर्जन से ज्यादा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने सैम्पल दिया है। पॉजीटिव प्रिंसीपल के बीकानेर कोविड अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
बता दें कि रविवार को 158 नए रोगी सामने आए तो एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई। इन नए रोगियों के साथ ही जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4039 पहुंच गया है, इनमें से 74 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही एक से 20 साल तक के 17 लड़के और 12 लड़कियां भी शामिल हैं। इन 158 पॉजिटिव में दो जयपुर में रिपोर्ट हुए वहीं दो पीबीएम अस्पताल के लैब टेक्निशियन हैं।


