बीकानेर : प्राचार्य डॉ. राठौड़ व डॉ. मालावत को कोरोना, नोखा में विस्फोट, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर

बीकानेर : प्राचार्य डॉ. राठौड़ व डॉ. मालावत को कोरोना, नोखा में विस्फोट, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की चैन टूट ही नहीं रही है। शहर व गांव में कोरोना का संक्रमण पांव पसार सब की चिंताएं बढ़ा रहा है। पहली लिस्ट में 155 पॉजिटिव सामने आएं है।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैतान सिंह राठौड़ आज covid-19 पॉजिटिव पाए गये। डॉक्टर राठौड़ ने बयान जारी कर बताया कि उनको बीते दिन covid-19 के लक्षण प्रतीत होने के कारण आज covid-19 जांच करवाई। डॉ राठौड़ ने बताया कि गत दिनों में उनके संपर्क में आए हुए सभी व्यक्ति सतर्क रहते हुए अपनी covid-19 जांच करवा लें। डॉक्टर राठौड़ ने यह भी बताया कि वे होम आइसोलेशन के दौरान कोविड-19 के प्रबंधन के लिए मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल प्रशासन से सतत संपर्क रखते हुए निगरानी रखेंगें ।
वहीं डॉ. तनवीर मालावत की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। डॉ. तनवीर ने बताया कि गत दिनों में उनके संपर्क में आए हुए सभी व्यक्ति सतर्क रहते हुए अपनी covid-19 जांच करवा लेने की अपील की है।

 

इन क्षेत्रों से आए पॉजीटिव
सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आएं पॉजिटिव में वैशालीपूरम,तिलक नगर,भगत सिंह कॉलोनी शिवबाड़ी,सोफिया स्कूल के पीछे से दो,जेएनवीसी से तीन,सादुलगंज,वैष्णोधाम के पास,जोविविनिलि,यूआईटी कॉलोनी पवनपुरी,वल्लभ गार्डन से पांच,पवनपुरी से नौ:,रानीबाजार,सदुर्शना नगर से दो,पटेल नगर,अम्बेडकर कॉलोनी से दो,करणीनगर पवनपुरी,सोहन कोठी के पास,शर्मा कॉलोनी रानीबाजार,गुजरों का मोहल्ला,गोगागेट से दो,सादुल कॉलोनी,सुनारों का चौक,बीदासर बारी,चौखूंटी फाटक,ट्रासपोर्ट गली,धोबीतलाई से दो,पोस्ट ऑफिस के पीछे से तीन,सोनगिरी कुआ,सिटी कोतवाली के पीछे,पाबूबारी,ब्रह्मपुरी चौक,जोशीवाड़ा से तीन,रामपुरिया कॉलेज के पीछे से दो,कोयला गली,गंगाशहर ,भीनासर ,किसमीदेसर,पाबू चौक से दो,पुरानी लेन गंगाशहर से तीन,विश्वकर्मा कॉलोनी गंगाशहर ,विद्यानिकेतन स्कूल के पास,ललवानी मोहल्ला गंगाशहर,निगम कार्यालय के पास गंगाशहर से दो,भंसाली भवन के पीछे गंगाशहर ,रांका भवन के पास नोखा रोड से दो,कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर,करनाणी मोहल्ला,चौधरी कॉलोनी ,सेठिया मोहल्ला भीनासर,रासीसर से दो,बीएसएफ कैम्पस,गंगाशहर थाना,मोहन नगर,बीबीएस स्कूल के पास से तीन,मून्दड़ों का बास देशनोक,वार्ड 4 देशनोक,हरकाईयों का बास देशनोक,गुसाईसर,हुंसनसर,करमीसर,कोलायत से तीन,मास्टर कॉलोनी लूणकरणसर,यूजी हास्टल,श्रीरामसर व उदासर के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |