
शानदार रही बीकानेर प्रेस क्लब की पूल पार्टी, बच्चों व महिलाओं ने जमकर उठाया लुफ्त
















शानदार रही बीकानेर प्रेस क्लब की पूल पार्टी, बच्चों व महिलाओं ने जमकर उठाया लुफ्त
बीकानेर। हर साल की भांति इस वर्ष भी बीकानेर प्रेस क्लब की पुल पार्टी शानदार रही। क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेडतिया ने बताया हर वर्ष बीकानेर प्रेस क्लब पत्रकारों के परिवारों के साथ पुल पार्टी का आयोजन करता आ रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी पुलपार्टी का आयोजन पर्ल सीटी स्वीमिंग रिजॉर्ट में आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों ने अपने परिवार के साथ शामिल होकर दिनभर आनन्द लिया। पार्टी के दौरान बच्चों व महिलाओं के लिए अलग अलग गेम आयोजित किये गये। जिसमें म्यूजिकल चेयर ,बिंदी लगानी जैसी कई प्रतियोगिता हुई जिसमें काफी बच्चों और महिलाओं ने प्राइज जीते । मौके पर नाशता व खाने की पूरी व्यवस्था की गई थी जिसमें सभी पत्रकार व परिवारजनों ने खाने पीने का आन्नद लिया। अध्यक्ष मेडतिया ने बताया कि इस तरह की पार्टी का आयोजन करने से पत्रकारों को अपने परिवार के साथ एक दिन आराम से समय बिताने का मौका मिल जाता है जहां हंसी मजाक के साथ दिन बीत जाता है । पत्रकारिता जैसे कार्य क्षेत्र में परिवार को समय देना मुश्किल हो जाता है। प्रेस क्लब हमेशा अपने पत्रकारों के साथ उनके परिवार का ध्यान रखता हुआ आया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की पार्टी का आयोजन किया जायेगा। पार्टी में क्लब के महासचिव विशाल स्वामी, कोषाध्यक्ष गिरिराज भादाणी, बलदेव रंगा, गिरिश श्रीमाली, पवन भोजक, राजेश छंगाणी, जीतू बीकानेरी, शिव भादाणी, अनिल रावत, मुकेश रामावत, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सरजीत सिंह, मुकुद खण्डेलवाल, डिगेश्वर सैन, ,अजीज भुट्टा, नरेश मारु, निखिल स्वामी, के.कुमार आहुजा, ज्ञान गोस्वामी, योगेश खत्री,उमेश मोदी, घनश्याम स्वामी,आरसी सिरोही, भवानी जोशी, विक्रम जागरवाल, श्याम मारु, धीरज जोशी, विनय थानवी, कोशलैश गोस्वामी, दशरथ रामावत, रामस्वरुप भाटी, दिलीप सिंह पंवार, रामदेव, अशोक सिंह राजपुरोहित, संजीव पारासर, संजय पारीक, मोहम्मद अली पठान, सहित अन्य पत्रकार भी शामिल हुए।


