
बीकानेर प्रेस क्लब ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर आईजी से की मुलाकात, अवैध प्रेस लिखी गाडिय़ों पर कार्रवाई की मांग





बीकानेर। पिछले काफी समय से देश व राज्यों में पत्रकारों के खबर कवरेज के समय कई घटनाएं हो रही है। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पूर्व में सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया था। इसी को लेकर गुरुवार को बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में पत्रकार आईजी से मुलाकात कर उनसे अनुरोध किया कि बीकानेर रेंज के सभी थानों में एवं सार्वजनिक स्थानों पर पत्रकारों समुचित सम्मान मिले व खबर कवर करते समय पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो। इसके साथ-साथ बीकानेर शहर में पिछले काफी समय से अवैध प्रेस लिखी गाडियां घूम रही है जिन पर सख्त कार्रवाई की जाए। वार्ता के दौरान आईजी ने पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि पत्रकारों को सभी जगह सम्मान मिलेगा और पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी और अवैध प्रेस लिखी गाडिय़ों पर उचित कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान प्रकाश पुगलिया, कोषाध्यक्ष गिरिराज भादाणी, बलदेव रंगा, गिरिश श्रीमाली, रवि पुगलिया, जीतू बीकानेरी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

