
बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव कल, कुशाल सिंह मेड़तिया सहित चार प्रत्याशी अध्यक्ष पद की रेस में






बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब वर्ष 2025-27 के चुनाव 18 मई रविवार को करणी नगर स्थित न्यू अंबेडकर भवन में होंगे। बीपीसी के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के चुनाव होंगे। इससे पहले शुक्रवार को प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये। नाम वापसी के बाद अब फाइनल प्रत्याशियों के रूप में अध्यक्ष पद के लिए खुलासा न्यूज पोर्टल के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया, जयनारायण बिस्सा, नीरज कुमार जोशी एवं विक्रम जागरवाल चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह महासचिव पद के लिए अलंकार गोस्वामी, धीरज जोशी, मोहम्मद अली पठान व विशाल स्वामी चुनाव लड़ रहे हैं। कोषाध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें घनश्याम स्वामी, गिरीराज भादाणी व नारायण उपाध्याय शामिल है। साथ ही शुक्रवार को नाम वापसी के बाद चार सदस्य दिनेश जोशी, गुलाम रसूल, निखिल स्वामी व मुकंद खंडेलवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट अविनाश व्यास के अनुसार 18 मई करणी नगर स्थित न्यूज अंबेडकर भवन में बीपीसी के अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना होगी। चुनावी प्रक्रिया में सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट चंद्र प्रकाश कुकरेती एवं एडवोकेट मदन गोपाल व्यास, बीकानेर प्रेस क्लब चुनाव संचालन समिति संयोजक प्रमोद आचार्य, चुनाव संचालन समिति सदस्य डॉ. नासिर जैदी, पवन व्यास, एडवोकेट कमलकांत शर्मा सहयोग कर रहे हैं।


