
12वीं क्लास की स्टूडेंट से एक महीने तक गैंगरेप






नागौर में एक 12वीं क्लास की स्टूडेंट से गैंगरेप का मामला सामने आया है। एक महीने पहले स्कूली स्टूडेंट की गुमशुदगी भी दर्ज हुई थी। अब पुलिस उसे हरियाणा से दस्तयाब कर लौटी तो ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
मामला जिले के परबतसर थाने का है। आरोप है कि एक महीने पहले पीड़िता एग्जाम देकर गांव लौटने के लिए उसके भाई के साथ बाइक पर परबतसर बस स्टेशन पहुंची थी। बस स्टेशन पर उसे एक परिचित मिला। वहां भाई-बहन और परिचित ने ज्यूस पीया। इसके बाद भाई बाइक में पेट्रोल भरवाने चला गया। परिचित युवक उसे बाइक पर बैठा कर रूपनगढ़ ले गया। वहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 3 युवक और बैठे थे। सभी वहां जूस पीयाव्। इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई। इसके बाद परिचित सहित चारों युवकों ने उसका रेप किया। इसके बाद चारों आरोपी उसे जयपुर ले गए। वहां भी उससे बारी-बारी रेप किया गया। उसके वीडियो भी बनाये और धमकाया गया। इसके बाद आरोपी उसे हरियाणा ले गए। जहां उससे कई बार रेप किया गया। दो दिन पहले परबतसर पुलिस हरियाणा स्थित कमरे में पहुंच गई और उसे छुड़ाया गया। इस दौरान आरोपी वहां नहीं थे।


