
बीकानेर / प्री-शिक्षा शास्त्री एग्जाम की तैयारी शुरू, 22 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । संस्कृत टीचर बनने के लिए जरूरी शिक्षा शास्त्री की डिग्री के लिए प्री-शिक्षा शास्त्री एग्जाम की तैयारी शुरू हो गई है। जयपुर के जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने प्री-एग्जाम के लिए बुधवार से आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। अभ्यर्थी 22 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। प्री-शिक्षाशास्त्री, प्री-शास्त्री-शिक्षाशास्त्री (चार वर्षीय) एवं प्री-शिक्षाचार्य में प्रवेश कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कुलसचिव दुर्गेश राजोरिया ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 76 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रवेश इसी एग्जाम की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। सत्र 2022-23 में द्विवर्षीय शिक्षाशास्त्री (बीएड), चारवर्षीय इंटीग्रेटेड शास्त्री-शिक्षाशास्त्री (बीए—बीएड) एवं शिक्षाचार्य (एमएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार प्रवेश परीक्षा (प्री-टेस्ट) होगी।राज्यभर में शिक्षा शास्त्री के 76 कॉलेज में 8500 सीट के लिए एग्जाम के बाद मेरिट बनाई जाएगी।

