
बीकानेर/ Pre DElEd एग्जाम संपन्न: चार लाख 33 हजार स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा






राज्य की सबसे बड़ी सार्वजनिक प्रवेश परीक्षाओं में एक Pre DElEd मंगलवार को राज्यभर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। इस परीक्षा में चार लाख सत्तर हजार स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था और बुधवार को चार लाख 33 हजार 495 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि राज्य के 336 राजकीय और प्राइवेट कॉलेज में इसीपरीक्षा के आधार पर 21 हजार 870 सीट्स पर एडमिशन दिया जायेगा। परीक्षा संपन्न कराने में राज्य के 31 हजार टीचर्स ने ड्यूटी दी। इनके साथ करीब करीब तीन हजार अन्य कार्मिकों ने सहयोग किया। कोविड 19 की गाइडलाइन के चलते यह परीक्षा विभाग के चुनौती बनी हुई थी लेकिन बुधवार को कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं आया और परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा की सफलता पर निदेशक सौरभ स्वामी ने राज्य के सभी टीचर्स को बधाई दी।
परीक्षा का परिणाम एक महीने के भीतर घोषित हो सकता है।


