बीकानेर : एक ही दिन में दो बार हुआ शव का पोस्टमार्टम, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था विवाहिता का शव

बीकानेर : एक ही दिन में दो बार हुआ शव का पोस्टमार्टम, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था विवाहिता का शव

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। डिग्गी में डूबकर मरने के मामले में एक ही शव का एक दिन में दो बार पोस्टमार्टम करवाने का मामला सामने आया हैं। संभाग के हनुमानगढ़ जिले खुइयां पुलिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई हैं। जानकारी मिली हैं कि खुइयां पुलिस थाने के धनसिया रोही के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में डिग्गी में तैरता हुआ शव मिला था। जिसके बाद ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था। ससुराल पक्ष ने बताया था कि डिग्गी में पानी निकालते समय पैर फिसलने से मृतका की मौत हो गयी। लेकिन जैसे की इसकी सूचना मृतका के ननिहाल पक्ष को मिली तो ननिहाल पक्ष की और से मामा ने दहेज के लिए हत्या करने का शक जताते हुए दूबारा पोस्टमार्टम करवाया हैं।
कुछ देर पहले ही तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने मृतका पूजा के शव का पोस्टमार्टमे किया हैं। इस सम्बंध में मृतका के ताउ ने मर्ग दर्ज करवायी हैं। मृतका पूजा का शव आज धनसिया में एक डिग्गी मे तैरता हुआ मिला था। जिसके बाद मृतका की मॉ ने चुरू से पहुंचकर मारकर शव डिग्गी में फेंकने के का आरोप लगाते हुए पुलिस को इस सम्बंध में परिवाद सौंपा हैं। एसडीएम ने जांच करने के लिए खुइयां थाना प्रभारी को मृतका की मां की तरफ से दिया गया परिवाद भेज दिया हैं। हनुमानगढ़ जिले में संभवतया: एक ही दिन में एक शव को दो बार पोस्टमार्टम करवाने का पहला मामला हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |