[t4b-ticker]

बीकानेर / गरीब का झौपड़ा जला, पशुपालक को हुआ भारी नुकसान

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीकोलायत के सियाणा भाटियान गांव में गुरुवार को एक झौपड़े में आग लगने से गरीब पशुपालक को भारी नुकसान हो गया है। गांव के ईश्वर सिंह के झौपड़े में उस वक्त आग लग गई, जब वो खुद बाहर गया हुआ था। आग लगने से झौपड़े में रखा अनाज जल गया, वहीं दो दिन पहले बकरियां बेचने पर मिली चालीस हजार रुपए नगद भी जलकर राख हो गए। पुलिस और सरपंच ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किया।

Join Whatsapp