बीकानेर : राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय से रवाना होंगे मतदान दल

बीकानेर : राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय से रवाना होंगे मतदान दल

जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रथम चरण का चुनाव करवाने को मतदान दल रविवार को रवाना हांेगे

बीकानेर । जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि पंचायत आम चुनाव 2020 (जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य) के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सफल संचालन के लिए व्यापक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्थाएं की गई है। 22 नवम्बर, 26 नवम्बर, 30 नवम्बर और 04 दिसम्बर को मतदान दलों की सुव्यवस्थित रवानगी एवं अन्य संबधित कार्मिको/अधिकारियों चुनाव कार्य हेतु आवष्यक चुनाव सामग्री वितरण एवं अन्य व्यवस्था हेतु व्यापक प्रबंध किये है।
बैठक व पार्किंग व्यवस्था
उन्होंने बताया कि जिले की समस्त पंचायत समितियों मे जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन हेतु मतदान दल चरणवार राजकीय पाॅलटेक्निक महाविद्यालय से रवाना होगें। अंतिम प्रषिक्षण एवं सामग्री वितरण तथा वाहन आवंटन की व्यवस्था राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के खेल मैदान मे रहेगी। उन्हांेने बताया कि 22 नवम्बर को पंचायत समिति नोखा, पांचू व श्रीडूंगरगढ़, 26 नवम्बर को पंचायत समिति बीकानेर, कोलायत व बज्जू खालसा, 30 नवम्बर को पंचायत समिति खाजूवाला व पूगल तथा 04 दिसम्बर को पंचायत समिति लूणकरणसर के लिये मतदान दल की रवानगी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि मतदान कर्मियों के प्रवेष की व्यवस्था राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के आई.टी.आई काॅलेज की तरफ के द्वार से होगी। प्रवेष द्वार के समीप ही पूछताछ हेतु काउन्टर लगाया गया है। मतदान कर्मियो के पार्किंग की अस्थायी व्यवस्था राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय व आई.टी.आई महाविद्यालय के मध्य सड़क के दोनो तरफ रखी गई है।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों व स्टाफ के प्रवेष की व्यवस्था राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के सार्दुलगंज की तरफ के द्वार से होगी। अधिकारियों की पार्किंग की व्यवस्था राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी। मतदान कर्मियांे के अतिम प्रषिक्षण हेतु राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के खेल मैदान में पाण्डाल  लगाया गया है, जिसमे पंचायत समितिवार मतदान कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक कुर्सी पर मतदान दल क्रमांक अंकित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान दलों के साथ जाने वाले पुलिस कर्मियों के लिए मुख्य पाण्डाल के उत्तर दिषा मे अलग से पण्डाल लगाकर व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट के बैठने हेतु मुख्य भवन के पास मे व्यवस्था होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विडियोग्राफर, हेतु मुख्य पंाण्डाल के पष्चिम दिषा मे अलग-अलग पाण्डाल लगाकर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि रवानगी स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु संबंधित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारीगण से समन्वय स्थापित कर सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा यथास्थान व्यवस्था की जानकारी संबंधी बैेनर्स लगवाने के निर्देश दिए गए है।

Join Whatsapp 26