एक तरफ शपथ दूसरी और भाटी का धरना क्या कांग्रेस में फूट है

एक तरफ शपथ दूसरी और भाटी का धरना क्या कांग्रेस में फूट है

एक तरफ शपथ दूसरी और भाटी का धरना क्या कांग्रेस में फूट है

बीकानेर। कांग्रेस में सोमवार का दिन काफी अहम है। क्योंकि एक तरफ जहां बीकानेर कांग्रेस की देहात महिला अध्यक्ष शांति बेनीवाल का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठेंगे। ऐसे में कांग्रेस ग्रामीण के लिए यह दिन काफी अहम हो जाएगा। जानकारी के अनुसार इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। वहीं भंवर सिंह भाटी भी अपना धरना शुरू करेंगे। राजनीतिक गलियारों में इन दोनों कार्यक्रमों की चर्चा जोर-शोर पर हो रही है। क्योंकि एक ही समय में दोनों कार्यक्रम आयोजित होंगे। ऐसे में बड़े नेता आखिर किस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाएंगे। जानकार तो ये भी कह रहे है कि यह कांग्रेस में फूट की ओर तो इशारा नहीं है। अमूमन इस तरह के कार्यक्रम कम ही देखे जाते हैं। क्योंकि भंवर सिंह भाटी भी बीकानेर ग्रामीण में बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं। ऐसे में सवाल यही उठता है की क्या बड़े नेता भंवर सिंह भाटी ले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या फिर कांग्रेस ग्रामीण के नेता पदभार ग्रहण कार्यक्रम में जाएंगे ,खैर आने वाला समय ही बताया कि गुटबाजी आखिर कितनी हावी है।

सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट के सामने जुटेंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवरसिंह भाटी ने पानी के मुद़्दे पर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक तरफ सिंचाई पानी नहीं दिया जा रहा है, दूसरी तरफ किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली की आपूर्ति भी नहीं मिल रही है। किसान पर दोहरी मार पड़ रही है। राज्य सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए आइजीएनपी के वरियताक्रम में तत्काल संशोधन कर चार में से दो समूह में नहरों को चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोलायत व बज्जू के किसानों की अगुवाई में जिलेभर के आइजीएनपी सिंचित क्षेत्र के किसान सोमवार को कलक्ट्रेट के सामने कर्मचारी मैदान में सुबह 11 बजे जुटेंगे। यहां से पैदल मार्च करते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय जाएंगे और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |