मंत्री से लेकर सीएम तक की दौड़ में बीकानेर के यह नेता, पढ़ें पूरी खबर

मंत्री से लेकर सीएम तक की दौड़ में बीकानेर के यह नेता, पढ़ें पूरी खबर

मंत्री से लेकर सीएम तक की दौड़ में बीकानेर के यह नेता, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। सात विधानसभा सीटों में से छह भाजपा की झोली में डालने वाले बीकानेर जिले को प्रदेश की नई सरकार में अच्छा प्रतिनिधित्व मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके पीछे जिले में सबसे ज्यादा सीटों पर भाजपा को जीत मिलने का तर्क दिया जा रहा है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को मुख्यमंत्री बनाने पर विचार चल रहा होने की चर्चा भी है। भाजपा की नई सरकार में तीसरी बार विधायक बने डॉ. विश्वनाथ मेघवाल का मंत्री पद की दौड़ में नाम सबसे आगे है। इनके एससी वर्ग से होने तथा संसदीय सचिव रहने का अनुभव दावेदारी को मजबूत कर रहा है। चौथी बार विधायक बनी सिद्धि कुमारी को लेकर भी मंत्री बनाए जाने के कयास लग रहे हैं। इनकी दावेदारी के पीछे महिला होने से पार्टी की महिला सशक्तीकरण की लाइन पर चलने की बात को मजबूती मिलेगी। चौथी बार विधायक होने से वरिष्ठता के लिहाज से भी मौका मिल सकता है। मंत्री पद की दौड़ में लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा का नाम भी चल रहा है। गोदारा दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। जाट समाज को साधने के लिए इनकी दावेदारी मजबूत है। केन्द्रीय कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल का नाम भी मुख्यमंत्री की दौड़ में चल रहा है। अर्जुनराम को राजस्थान में सीएम बनने का मौका दिया जा सकता है। ऐसी चर्चा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |