
बीकानेर पुलिस की तत्परता: चोरी हुई 5 माह की बच्ची फलौदी से सकुशल बरामद, महिला-पुरुष गिरफ्तार






बीकानेर पुलिस की तत्परता: चोरी हुई 5 माह की बच्ची फलौदी से सकुशल बरामद, महिला-पुरुष गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन से 5 माह की मासूम बच्ची के अपहरण की सनसनीखेज वारदात में बीकानेर पुलिस ने गति और दक्षता का परिचय देते हुए महज 40 घंटे में बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को फलौदी से गिरफ्तार किया गया है।
30 अप्रैल की शाम, बज्जू निवासी सुरेश और उसकी पत्नी सुनीता लालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 के पास फुटपाथ पर अस्थायी डेरा जमाए हुए थे। दंपति रोज की तरह कचरा बीनने के लिए निकले थे। उसी दौरान टैक्सी में सवार एक महिला और पुरुष वहां पहुंचे और मासूम अंजली को चुपचाप उठाकर फरार हो गए। जब रात 9:30 बजे दंपति लौटे तो उन्हें बच्ची नहीं मिली। बाकी दोनों बच्चियां सो रही थीं। परिजनों की सूचना पर रेलवे पुलिस और जीआरपी हरकत में आई और बच्ची की तलाश शुरू की गई।
पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध महिला-पुरुष श्रीगंगानगर चौराहे से फलौदी की बस पकड़ कर रवाना हुए हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए बीकानेर पुलिस ने फलौदी पुलिस के सहयोग से दोनों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
जब बच्ची को उसकी मां सुनीता को सौंपा गया तो वह फूट-फूट कर रो पड़ी। छोटी सी अंजली भी मां को पहचानते ही सीने से लिपट गई। वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें इस मार्मिक पल को देखकर नम हो गईं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुखराम और उसकी पत्नी रूपा देवी के रूप में हुई है, जो मंगलवार शाम को बीकानेर पहुंचे थे। फलोदी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है।


