बीकानेर पुलिस का नवाचार पूरे प्रदेश में बना रोल मॉडल, अब हर जिले में साइबर क्राइम सेल का गठन

बीकानेर पुलिस का नवाचार पूरे प्रदेश में बना रोल मॉडल, अब हर जिले में साइबर क्राइम सेल का गठन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने व पीडि़तों को इससे राहत प्रदान करने के लिए बीकानेर पुलिस ने साइबर क्राइम सेल का गठन कर नवाचार किया। बीकानेर पुलिस का यह नवाचार अब प्रदेश में रोल मॉडल बन गया। बीकानेर एडिशन एसपी (शहर) अमित कुमार ने सदर थाने के सभागार में साइबर क्राइम सेल एवं बैंकर्स के साथ मीटिंग का आयोजन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य प्रबंधक, लीड बैंक, एम एम एल पुरोहित ने बताया कि साइबर क्राइम सेल एवं बैंकर्स की प्रथम बैठक मार्च 2022 में आयोजित हुई। जिसमें बैंकर्स एवं पुलिस ग्रुप का गठन किया गया। जिसमें बीकानेर जिले में साइबर क्राइम पर प्रभावी रोक के लिए साइबर फ्रॉड से पीडि़त व्यक्तियों की राशि पर होल्ड लगाने एवं रिफंड करवाने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य बीकानेर जिले में प्रारंभ किया गया जिसको बाद में राजस्थान पुलिस द्वारा अन्य जिलों में भी साइबर क्राइम सेल का गठन किया गया।

एएसपी अमित कुमार ने बताया कि पिछले 10 माह मं बीकानेर पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने सभी बैंकों के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य किया है। साइबर क्राइम सेल, बीकानेर ने देश में सर्वप्रथम 102 सीआरपीसी द्वारा कोर्ट के आदेश प्राप्त कर पीडि़त के 99900 रुपए रिफंड करवाए। इसके साथ ही जामताड़ गैंग (झारखंड) द्वारा साइबर फ्रॉड की राशि 36 लाख में से 26 लाख रुपये रिफंड करने में भी सफलता हासिल की। अमित कुमार ने सभी बैंकर्स के सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि बैंकर्स के त्वरित कार्य एवं सहयोग से ही साइबर क्राइम को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है। भविष्य में साइबर क्राइम ही बढ़ता है इसको रोकने के लिए बैंकर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी अत: बैंकर्स को शीघ्र कार्यवाही करनी होगी।

कार्यक्रम के दौरान सायबर सेल प्रभारी देवेन्द्र सोनी ने बताया कि साइबर सेल को गठन पश्चात साइबर फाइनेंशियल की कुल 780 से शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें बैंकर्स के सहयोग से कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी हुए 2 करोड़ 67 लाख रुपयों में से एक करोड़ 28 लाख की राशि सुरक्षित करवायी गयी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कांस्टेबल रामबक्श, सीताराम एवं सत्यनारायण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपप्रंबधक, लीड बैंक, कृष्ण कुमार ने पुलिस प्रशासन एवं बैंकर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |