बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को अवैध हथियार सहित दबोचा है। पुलिस के अनुसार ये दोनों आरोपी बड़ी वारदात करने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने पकड़ लिया। रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देश व मॉनिटरिंग में हुई इस कार्रवाई में बज्जू निवासी श्रवण सिंह सोढा पुत्र लक्ष्मण सिंह व खाजूवाला निवासी राजेश तरड पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से पांच देशी पिस्टल और एक दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस के अनुसार दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।

पुलिस ने बताया कि इस गैंग के सदस्य बीकानेर शहर में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। जिस पर पुलिस ने इन पर लगातार निगरानी रखते हुए इनके मंसूबों पर पानी फैरने का काम किया। आईजी हेमंत शर्मा की मॉनिटरिंग में बीकानेर पुलिस की विशेष टीम द्वारा कल रात में इन दोनों बदमाशों को डिटेन किया। दोनों से कड़ी पूछताछ कर कब्जे से पांच देशी पिस्टल, एक मैगजीन व एक दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया श्रवण सिंह सोढा हथियार तस्कर है तथा राजेश तरड पुलिस थाना खाजूवाला का हिस्ट्रीशीटर है। इन दोनों के विरुद्ध करीब 25-25 मुकदमे विभिन्न राज्यों तथा राजस्थान के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की गंभीर वारदात में भी शामिल थे। साथ ही लॉरेंस गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर के लगातार संपर्क में थे। फिलहाल दोनों बड़ी वारदात की फिराक में थे। लेकिन समय रहते पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों व हैरी बॉक्सर पर संगठित अपराध व आम्र्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी श्रवण सिंह सोढा जो सोढा नाम की गैंग को संचालित करता है। पुलिस ने कुछ दिन पहले खाजूवाला में इसकी गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए दो पिस्टल बरामद की थी। पुलिस के अनुसार श्रवण सिंह सोढा गुजराज के गांधी नगर पुलिस थाने में अपहरण व फिरौती के मामले में भी वांछित है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |