
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1060 कार्टून अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार






बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1060 कार्टून अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़। बीकानेर डीएसटी और लूणकरणसर पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही 1060 कार्टून अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कुल कीमत ₹80 लाख है। पुलिस ने ट्रेलर (गाड़ी नंबर GJ08Y 9921) से रॉयल चैलेंज और मेकडोल नंबर 1 व्हिस्की के कार्टून बरामद किए। मामले में बाड़मेर निवासी ड्राइवर दिनेश कुमार (25 वर्ष) और जालोर निवासी गाड़ी मालिक लाधुराम बिश्नोई (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई CO लूणकरणसर, SHO गणेश कुमार और साइबर सेल के ASI दीपक यादव के इनपुट पर की गई। पुलिस अब पूरे रैकेट की जांच में जुटी है।


