[t4b-ticker]

बीकानेर- स्पेशल टीम की सूचना व सहयोग से मादक पदार्थ पर पुलिस की ताबतोड़ कार्रवाई

बीकानेर. मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए शुरू किया गया अभियान अब रंग लाने लगा है। हर दिन पुलिस तस्करों को पकड़कर सलाखों के पीछे धकेलने का काम कर रही है। इसी अभियान के तहत रविवार सुबह पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा गठित डीएसटी टीम की सूचना व सहयोग से दो अलग-अलग पुलिस थानों ने कार्रवाई करते हुए नशे की खेप जब्त की है। बीछवाल पुलिस ने 24 हजार नशीली टेबलेट्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा एक बाइक भी जब्त की है।जिला पुलिस स्पेशल टीम (DST) के प्रभारी ईश्वर सिंह उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम सदस्यों  जयकुमार उनि.,बिट्टु कुमार कानि., श्रीराम कानि.,  गोगराज कानि व डीआर पुनम की आसूचना व सहयोग से आज थाना बीछवाल मय टीम ने कार्यवाही करते हुए लुणकरणसर हाईवे पर जैसलमेर बाईपास के पास बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाइकिल में अवैध नशीली गोलिया ले जा रहे जगमीत सिह पुत्र पप्पिसह जाति मजबीसिख उम्र 23 साल निवासी 5 डी. एन. जी. दीनगढ तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ व श्रवणसिह पुत्र मखनसिह उम्र 38 साल जाति मजबीसिख निवासी दानेवाला संतकोशी अबोहर फिरोजपुर पंजाब के कब्जे से 24 हजार अवैध नशीली गोलिया व एक बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाइकिल को जब्त किया गया । आरोपीयों द्वारा इतनी मात्रा में अवैध नशीली गोलिया कहा से खरीदी गर्इ व किस-किस को सप्लाई करते हैं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं ।

Join Whatsapp