बीकानेर : लड़की की शादी में अचानक पहुंचे पुलिस वाले, चौंक गए सभी, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर : लड़की की शादी में अचानक पहुंचे पुलिस वाले, चौंक गए सभी, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के ध्येय वाक्य का साकार करने वाली राजस्थान पुलिस का अनूठा रूप उस वक्त देखने को मिला, जब श्रीगंगानगर के महिला थाने में स्वीपर का काम करने वाले युवक की बहन की शादी में पूरा पुलिस थाना भाई बन गया और सीओ सीटी समेत अनेक पुलिस वाले भात (मायरा) भरने पहुंच गए। सामाजिक सरोकारों की यह अनूठी मिसाल राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस ने पेश की है। शुक्रवार दोपहर को पुराणी शुगर मिल के पास एक युवती की शादी में अचानक एक साथ इतने पुलिसकर्मियों को देख एक बारगी तो हर कोई चौंक गया। बाद में पता चला कि यह सब पुलिसकर्मी भात लेकर आए हैं, तब हर कोई श्रीगंगानगर पुलिस की इस पहल की सराहना करता दिखा। सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि अजय नाम का युवक महिला थाने में लम्बे अरसे से स्वीपर का कार्य करता है। अजय की बहन की शादी का न्यौता मिलते ही पुलिस वालों ने भी भात भरने की ठान ली और आज सभी पुलिसकर्मी भात लेकर इनके घर पहुंचे हैं। अजय की बहन दिव्या की शादी के लिए भात लेकर पहुंचने के लिए सभी पुलिसकर्मियों ने आर्थिक मदद की और 63 हजार रुपए और कुछ लेडीज सूट और फल एकत्रित किए। लोगों ने कहा कि महिला थाना पुलिस ने अच्छी पहल की है, जिससे समाज में पुलिस को लेकर अच्छा संदेश जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |