Gold Silver

बीकानेर पुलिस 6 साल से इनामी तस्कर को ढूंढ रही थी, सोशल मीडिया की एक शायरी ने पहुंचाया जेल

बीकानेर पुलिस 6 साल से इनामी तस्कर को ढूंढ रही थी, सोशल मीडिया की एक शायरी ने पहुंचाया जेल

खुलासा न्यूज़। मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पिछले छह साल से फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश की स्पेशल टीम ने पकड़ा। पुलिस के अनुसार, बज्जू तहसील के मिठड़ियां गांव निवासी राजाराम बिश्नोई के खिलाफ वर्ष 2019 में रामसिंहपुर थाने में मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। एसपी गौरव यादव ने छह मार्च को फरार आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया। आईजी की स्पेशल टीम आरोपी पर नजर रख रही थी। टीम ने उसे बीकानेर के सदर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम ने लगातार किया ट्रै
एसपी यादव ने बताया कि आरोपी राजाराम सोशल मीडिया पर शायरी पोस्ट करता था। जिला एवं आईजी कार्यालय की साइबर सेल सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही थी। हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर एक शायरी पोस्ट की थी ‘दूसरों की शर्तों पर सुल्तान बनने से बेहतर है, अपनी मौत से फकीर बने रहें…’ यह जैसे ही पोस्ट की तो पुलिस ने उसकी लोकेशन खोज निकाली और धर दबोचा।

Join Whatsapp 26