
बीकानेर / पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, आरोपी के ख़िलाफ़ दर्ज हैं 34 मुकदमें






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । एसपी योगेश यादव के निर्देश पर लूणकरणसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन चोरियों के मामले में यह कार्रवाई की है। जिसके लिए पुलिस टीम ने बड़ी गहलता और अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन अलग- अलग चोरियों के मामले में जांच के दौरान आज 5 केजेडी खाजूवाला निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी,नकबजनी,लूट,डकैती, आम्र्स एक्ट के 34 मुकदमें दर्ज है ओर आदतन अपराधी है। पुलिस आरोपी के बारे और जानकारी जुटा रही है। बता दे कि पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरियों के मामलों में लीड मिलने पर टीम पिलानी की और आरोपी के पीछे हुई। इसकी भनक जब आरोपी को लगी तो आरोपी ने पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला किया और फरार हो गए। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर पीछा किया और एक आरोपी को दस्तयाब किया और बाद में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है। इस सम्बंध में अन्य आरोपियों के बारे में भी आरोपी से पुछताछ की जा रही है।


