बीकानेर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, गैंग का किया खुलासा, 8 गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, गैंग का किया खुलासा, 8 गिरफ्तार

– बंद व सुने मकानों में चोरी करने वाली गैंग का किया खुलासा
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बंद व सुने मकानों से चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही जेएनवीसी पुलिस द्वारा की गई है।
चोरी, नकबजनी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसपी प्रीति चन्द्रा ने वारदातों के खुलासे व मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश के बाद जेएनवीसी पुलिस के थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने कार्यवाही करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह है पूरा मामला

तिलक नगर और व्यास कॉलोनी क्षेत्र में सूने और बंद मकानों से घरेलू सामान,नकदी और आभूषणों को पार करने की एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र में हो रही चोरियो को पकडऩे के लिए टीम का गठन किया। जिसके बाद टीम ने रिहायशी इलाके में घूमने वाले संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू की और कैमरों से कुछ फुटैज खंगाली। पुलिस ने सादे वस्त्रों में रैकी की गयी। जिसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को दस्तायाब किया। पुलिस ने सद्दाम हुसैन,रोहित नायक,रेंवतराम,महेन्द्र नायक,राहुलसिंह,अजय भाट,महेन्द्रराम,उमेश को गिरफ्तार किया है। जिनसे लगातार चोरियों के बारे में पूछताछ जारी है। आने वाले दिनों में इनसे कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है।
पुछताछ में सामने आया है कि आरोपी पहले एक साथ शराब,चिलम आदी पीते थे और उसके बाद चोरी,नकबजनी की वारदात का प्लान तैयार करते। इसके बाद गैंग के दो लोग सुने और बंद मकानों की रैकी करते। देर रात योजना के तहत घटना को अंजाम देते और कुछ सदस्य बाहर भी ध्यान रखते।

कार्रवाई करने वाली टीम
जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्धाज,एसआई सुषमा,एएसआई रिषी कुमार,एएसआई राधेश्याम,रोहिताश,सूर्यप्रकाश,रघुवीरदान,राकेश कुमार और राकेश कुमार शामिल रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |