Gold Silver

बीकानेर/ पुलिस ने की अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

खुलासा न्यूज, बीकानेर। छत्तरगढ़ पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 114 किलो अवैध डोडा पोस्त व 500 ग्राम अवैध अफीम सहित दो को गिरफ्तार किया है। आरोपीगण बोलेरो कैम्पर गाड़ी में छ प्लास्टिक के थैलों में 114 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त व अवैध अफीम भरकर ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस आरापियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। आरोपी इतनी अधिक मात्रा में अवैध डोडा पोस्त व अफीम कहां से लाये है और कहां से सप्लाई करने वाले थे, इसके संबंध में पुलिस आरोपिों से गहन पूछताछ कर रही है।

इन्हें किया गिरफ्तार
जेठूसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी बेरा देदावतान पुलिस थाना बज्जू
मोहनराम पुत्र अचलाराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी मेघवालों का बास खिदरत पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर

Join Whatsapp 26