बीकानेर/ पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्यवाही, दो जनें गिरफ्तार, शराब की जब्त

बीकानेर/ पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्यवाही, दो जनें गिरफ्तार, शराब की जब्त

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कस्बे में बीकानेर के युवक को शराब बेचते पकड़ा और उससे अवैध शराब जब्त की है। हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने कांस्टेबल अजीतसिंह, पुनित कुमार, कमलेश कुमार, गोरखाराम मुखबिर की सूचना पर आड़सर बास पहुंचे। यहां कार्रवाई करते हुए आड़सर बास में बगिची के पास आम रास्ते पर शराब बेचने की फिराक में था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर 37 वर्षीय जगदीश पुत्र बिशनाराम नायक निवासी मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर को आड़सर बास आम गली से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 48 पव्वा देशी शराब के जब्त किए। पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाईयां की जा रही है। हैड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धनेरू गांव से ओमप्रकाश पुत्र श्रवणराम जाट निवासी सारोटिया को गिरफ्तार कर इससे देशी शराब के 40 पव्वे जब्त किए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |