
बीकानेर / पुलिस ने की कार्यवाही , डोडा पोस्त व अफीम सहित एक को पकड़ा







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिले के पूगल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने 44 किग्रा डोडा पोस्त व 130 ग्राम अफीम के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरडी 682 से बज्जू रोड नजद आरडी 685 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गोडू निवासी हाल 5 एमडीएम मोडायत 44 वर्षीय श्रीचंद के कब्जे से 44 किग्रा डोडा पोस्त छिलका व 130 ग्राम अफीम व शिफ्ट कार बरामद की है। इस कार्यवाही में थानाधिकारी विकास विश्नोई,हैड कानि धर्माराम,राजेन्द्र,कानि जगदीश,लेखराम,सुशील शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह का दिया है।

