
बीकानेर/ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है । पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर उससे देशी दारू जब्त की है। एएसआई रविन्द्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए गांव कितासर भाटियान के पास हाइवे पर गश्त के दौरान 40 वर्षीय रेवन्तराम पुत्र रतुराम जाट निवासी भावदेसर, राजलदेसर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 52 पव्वे देशी शराब के जप्त किए और मामले की जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपी गई है।


