
अवैध शराब की तस्करी पर बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब से लदा ट्रक पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की महाजन पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के नेतृत्व में महाजन महाजन पुलिस द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार अवैध शराब से लदा एक ट्रक को पकड़ा गया है। जिसमें शराब की करीब 570 पेटियां भरी हुई है। वहीं, ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ट्रक सहित अवैध शराब को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से इस अवैध शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाएगी कि यह अवैध कहां से आई थी और आगे कहां ले जानी थी। पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।


