
बीकानेर पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 24 लोगों को किया गिरफ्तार, 14 मोटरसाईकिलें व लाखों रुपए किये जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर की मुक्ताप्रसाद पुलिस ने जुए पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां पुलिस ने जुआ खेलने वाले 24 आरोपियों को पकड़ कर मौके से 14 मोटरसाईकिलें व दो लाख 48 हजार 600 रुपए जब्त किये है। यह कार्रवाई थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह व स्पेशल टीम द्वारा की गई है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने सर्वोदय बस्ती में हसनने ट्रस्ट के पास स्थित एक बंद मकान में दबिश देकर 24 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपियों से कुल 2,48,600 रुपए जुआ राशि जब्त की गई एवं मौके से कुल 14 मोटरसाईकिलें धारा 207 एमवी एक्ट में सीज की गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम बन पुत्र बजरंगलाल जाति गोस्वामी उम्र 40 वर्ष निवासी उस्तों की बारी के बाहर धरणीधर मंदिर के सामने पुलिस थाना नयाशहर, सुभाष जांगिड़ पुत्र तिलोकाराम जाति सुथार उम्र 32 वर्ष निवासी चूंगी चौकी करमीसर फांटा के पास आदर्श नगर, बंगलानगर, सदाम हुसैन पुत्र रमजान खां जाति मुसलमान उम्र 29 वर्ष निवासी चूंगी चौकी करमीसर फांटा पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, श्रवण कुमार राव पुत्र देवाराम जाति भाट उम्र 36 वर्ष निवासी नत्थूसर गेट के बाहर भाटों का बास पुलिस थाना नयाशहर, जावेद हसन पुत्र ख्वाजा हसन जाति मुसलमान उम्र 27 वर्ष निवासी गली नं. 23 रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद, जाकिर हुसैन पुत्र मोहम्मद रफीक जाति मुसलमान उम्र 41 वर्ष निवासी गली नं. 2 रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, शिव शंकर मारू पुत्र हरीराम जाति नाई उम्र 36 वर्ष निवासी उस्तों की बारी के बाहर बजरंग कॉलोनी पुलिस थाना नयाशहर, दिनेश शर्मा पुत्र महेश कुमार जाति ब्राह्मण सेवग उम्र 26 वर्ष निवासी भट्टड़ों का चौक पुलिस थाना नयाशहर, रामकुमार स्वामी पुत्र किशनलाल जाति स्वामी उम्र 40 वर्ष निवासी विश्वकर्मा गेट के अंदर तीन नं. होस्पीटल के पास पुलिस थाना नयाशहर, अशोक कुमार पुत्र किशोर कुमार जाति कुम्हार उम्र 42 वर्ष निवासी विश्वकर्मा गेट के अंदर महेश्वरी भवन के पास पुलिस थाना नयाशहर, राकेश गोदारा पुत्र रामकृष्ण जाति जाट उम्र 43 वर्ष निवासी अमन धर्मकांटा गली लक्ष्मी वूलन मील के पास सर्वाेदय बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, अब्दुल हमीद पुत्र मोहम्मद हनीफ जाति मुसलमान उम्र 36 वर्ष निवासी मुस्तफा मस्जिद के पीछे बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, वसीम पुत्र अब्दुल हमीद जाति मुसलमान उम्र 29 वर्ष निवासी भूतनाथ मंदिर के पास चूंगी चौकी बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, मोहम्मद रफीक पुत्र अब्दुल अजीज जाति मुसलमान उम्र 46 वर्ष निवासी तेलियों की नई मस्जिद कमला कॉलोनी फड़ बाजार पुलिस थाना कोटगेट, ओमप्रकाश पुत्र रामलाल जाति गुर्जर उम्र 36 वर्ष निवासी ख्वाजा कॉलोनी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, शिवकुमार पुत्र चांदरतन जाति ब्राह्मण उम्र 40 वर्ष निवासी एम.एम. ग्राउण्ड के पीछे जवाहर नगर पुलिस थाना नयाशहर, मोहम्मद अजरूदीन पुत्र करीम बख्श जाति मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी लक्ष्मीनाथ घाटी पानी की टंकी पीछे बीकाजी टेकरी पुलिस थाना कोतवाली, दिलावर खां पुत्र अफजल खां जाति मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी गली नं. 02 बी रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, अब्दुल पुत्र सुल्तान खां जाति मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी गजनेर रोड़ गली नं. 02 बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, गुलाम रसूल पुत्र रहमत खान जाति मुसलमान उम्र 26 वर्ष निवासी मुस्तफा मस्जिद के पीछे गली नं. 02 बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, विजय कुमार पुत्र किशनलाल जाति माली उम्र 39 वर्ष निवासी रामदेव मंदिर के पास हर्षोलाव तालाब के पीछे श्रीरामसर पुलिस थाना गंगाशहर, ईम्तीयाज अली पुत्र नूर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 44 वर्ष निवासी मुगल चौक गैरसरियान मौहल्ला फड़ बाजार पुलिस थाना कोटगेट, वाजिद अली पुत्र हारून अली मुगल जाति मुसलमान उम्र 31 वर्ष निवासी फड़ बाजार पुलिस थाना कोटगेट हाल गली नं. 02 रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर व गोपाल आचार्य पुत्र मूलचंद जाति ब्राहमण (आचार्य) उम्र 44 वर्ष निवासी जस्सूसर गेट के बाहर रजनी होस्पीटल के पीछे पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर है।


