
बीकानेर : पुलिस ने की कार्यवाही, 10 मोबाइल बरामद






बीकानेर। मोबाइल छीनकर ले जाने के एक दिन पुराने मामले में पुलिस ने बड़ी तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया हैं। पुलिस ने मोबाइल चोरी करने के मामले में टीम गठित कर शाहिल उर्फ गोसू पुत्र आबिद जाति मुसलमान निवासी रामपुरा बस्ती और मूलाराम उर्फ मुलचंद निवासी रासीसर को गिरफ्तार किया हैं। जिनसे लगभग 10 अन्य मोबाइल भी बरामद किए हैं जो कि अलग-अलग वारदातों मेंंं चोरी किए गए थें। पुलिस ने आरोपियेां ने न्यायालय मे पेश किया जहां से जेसी करवाकर जेल भेज दिया गय ा हैं। उल्लेखनीय है कि 2 सितम्बर को परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि दो व्यक्तियों ने मोटर साईकिल पर आकर मोबाइल छीनकर ले गए हैं।


