
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : राठौड़ ट्रेवल्स की स्लीपर बस में मिला हथियारों का जखीरा, बस छोड़ हुए फरार आरोपी





बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : राठौड़ ट्रेवल्स की स्लीपर बस में मिला हथियारों का जखीरा, बस छोड़ हुए फरार आरोपी
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश कर स्लीपर बस से अवैध हथियार बरामद किये है। बीकानेर रेंज महानिरीक्षक पुलिस हेमन्त शर्मा के निर्देश पर संगठित अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीछवाल थाना पुलिस ने इंदौर से बीकानेर आ रही राठौड़ ट्रैवल्स की स्लीपर बस से चार देशी पिस्टल और 33 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर से बीकानेर आ रही स्लीपर बस (नंबर एआर -11-बी-5777) में अवैध हथियार लाए जा रहे हैं। सूचना पर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गंगानगर बाईपास रोड, ट्रांसपोर्ट नगर के पास बस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस की सीटों के नीचे छिपाए गए चार देशी पिस्टल और 33 कारतूस बरामद हुए। पुलिस नाकाबंदी की भनक लगने पर आरोपी नोखा में ही बस छोडक़र फरार हो गए। बस से मिले दस्तावेजों और अन्य सामान के आधार पर पुलिस ने मोनाराम पुत्र भैराराम निवासी ढाणी का क्षेत्र पंचपीठ की हाणी, तहसील कोलायत, जिला बीकानेर, तथा ओमप्रकाश व मोहनराम को नामजद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 249/2025 धारा 3/25 (1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के आदेशानुसार मामले की आगे की जांच थानाधिकारी नाल विकास विश्नोई को सौंपी गई है।
कार्रवाई करने वाली टीम में गोविन्द सिंह चारण, थाना प्रभारी बीछवाल, मंजीत कौर, उपनिरीक्षक, रामनिवास, कांस्टेबल, भगवाना राम, कांस्टेबल, लीलूराम, कांस्टेबल शामिल रहे। बीकानेर पुलिस की यह कार्रवाई संगठित अपराध और हथियार तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।




