बीकानेर : स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की तलाशी ली तो दंग रह गई पुलिस

बीकानेर : स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की तलाशी ली तो दंग रह गई पुलिस

ऑपरेशन प्रहार बीछवाल पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। डीएसटी की आमसूचना पर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा मय टीम ने कार्यवाही करते हुए जैसलमेर बाईपास के पास स्विफ्ट कार मे सवार पंजाब के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 40 किलों अवैध साबुत डोडा-पोस्त व 1 स्विफ्ट डिजायर गाडी नम्बर पीबी 03 वी 7979 को जब्त किया गया । आरोपीयों द्वारा इतनी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त कहाँ से खरीद कर लाया गया व किस-किस को सप्लाई करते हैं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं ।

इन्हें किया गिरफ्तार
– 1. तजेन्द्र सिंह पुत्र कशमीर सिंह जाति रायसिख उम्र 25 साल निवसी डंगरखेड़ा पीएस कुईखेड़ा पंजाब।
– कुलविन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह जाति रायसिख उम्र 26 साल निवासी पत्तरेवाला फाजिलखाँ पंजाब।
– सुनिल कुमार पुत्र ओमसिंह जाति रायसिख उम्र 26 साल निवासी हस्तकला पीएस फाजिलखाँ पंजाब ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |