
बीकानेर/ पुलिस थाना नयाशहर की बड़ी कार्यवाही, मात्र 24 घण्टे मे चोरी की वारदात का किया पर्दापाश






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पुलिस थाना नयाशहर की बड़ी कार्यवाही की गई है , मात्र 24 घण्टे मे चोरी की वारदात का पर्दापाश किया है । मिली जानकारी के अनुसार 01 अभियुक्त को गिरफतार किया गया। आरोपीया से चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है । मुल्जिम को पेश न्यायालय कर जेसी करवाये जायेगा। मुल्जिम के विरूद्ध पूर्व मे एटीएम फोड व चोरी के कई प्रकरण पुलिस थाना कोटगेट, बीछवाल मे दर्ज होना बताया है।
यह है पूरा घटनाक्रम
05.10.2022 को विजेन्द्र सिह पुत्र सिह जाति राजपुत निवासी हनुमानहत्था बीकानेर ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि दिनांक 03.10.2022 को मै कोठारी अस्पताल गया था मोटरसाईकिल को मैन गेट के बाहर खड़ी की थी वापीस एक दो घण्टे मे देखा तो मेरी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये वगैरा-2 पर प्रकरण वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान फुसाराम सउनि के द्वारा शुरू किया गया ।
टीम व कार्यवाही
घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री श्री योगेश यादव जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन व श्रीमान वृताधिकारी वृत नगर श्री दीपचंद आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी वेदपाल वराण पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे डीएसटी टीम व अनुसंधानकर्ता श्री फुसाराम सउनि मय थाना स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया गठीत टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश की गई। पुर्व मे चोरी के अपराधियो व सदिग्धों से पुछताछ की गई तथा अज्ञात आरोपियो की के सबंधं मे तकनिकी अनुसंधान किया गया व मुखबिर से जानकारी प्राप्त की गई तथा जानकारी के आधार पर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सदिग्ध मुल्जिम करण राणा पुत्र भागीरथ राणा उम्र 28 साल निवासी राणीबाजार हाल गणेा नगर घडसीसर पुलिस थाना गंगा हर बीकानेर की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर करण राणा को बाद अनुसंधान से जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफतार किया जाकर चोरी की मोटरसाईकिल मुल्जिम से बरामद की गई।
कार्यवाही करने वाली टीम
1. वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर
2 फुसाराम सउनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
3 महेाकानि 1587 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
4. जुबेर खान कानि 1705 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
5 डीएसटी की टीम


