बीकानेर/ पुलिस ने घेराबंदी कर 6 को दबोचा, हजारों रुपए किए जब्त

बीकानेर/ पुलिस ने घेराबंदी कर 6 को दबोचा, हजारों रुपए किए जब्त

– पांचू पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू पुलिस ने घेराबंदी कर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से 8820 रुपए भी जब्त किए है। यह कार्यवाही पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई मय टीम द्वारा की गई।

इन्हें किया गिरफ्तार
1. सूरजाराम पुत्र रेवन्तराम उम्र 52 साल निवासी पांचू 2. राजेश पुत्र सम्पतलाल उम्र 25 साल निवासी पांचू 3. फारुख अली पुत्र नत्थू खां उम्र 25 साल निवासी पांचू 4. ईशाक पुत्र पुर्णखां उम्र 37 साल निवासी पांचू 5. सदीक खां पुत्र सूरजेखां उम्र 28 साल निवासी पांचू 6. हनीफ खां पुत्र नजीर खां उम्र 36 साल निवासी पांचू को गिरफ्तार किया जाकर 8820 रुपये व 52 पते ताश के बरामद कर प्रकरण पजीबंद कर अग्रिम अनुसंधान जारी है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |