
बीकानेर- पुलिस ने दिखाई तत्परता,दो को दबोचा,माल बरामद, पूर्व में भी दर्ज है कई मुकदमें






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो दिन पूर्व आधी रात को घर से चोरी किए माल पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो चोरों को दबोच लिया है। मामला श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर 12 जून को प्रार्थी लालचंद ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। इसी दौरान रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर से करीब 2 लाख रूपए नकद,सोने-चांदी के आभूषण और कागजात चोरी हो गए है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकेश निवासी केदार चौक व अविनाश निवासी कैदार चौक को दबोचा है। जिनसे पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक मोबाइल,दो सोने की अंगूठियां,दो सोने की चैन,एक कड़ा व 900 रूपए कगदी और कुछ जमीनी कागजात जप्त किए है। मिली जानकारी के अनुसार दोनो आरोपी नशे के आदी है और पूर्व में भी चोरी,लूट के कई मुकदमें दर्ज है।


